गिनती के अनुसार पौधे लगाकर दूर करें अपनी परेशानियां, पूरी होगी हर मन्नत

By: Ankur Tue, 30 Mar 2021 08:22:13

गिनती के अनुसार पौधे लगाकर दूर करें अपनी परेशानियां, पूरी होगी हर मन्नत

हिन्दू धर्म में पेड़-पौधों का विशेष महत्व माना जाता हैं जिनके पूजन से पुण्य की प्राप्ति होती हैं और जीवन की परेशानियों का अंत। शास्त्रों में कई पेड़-पौधे ऐसे बताए गए हैं जो जीवन में सकारात्मकता का संचार करते है और ग्रहदोष निवारण करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे पौधों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें नियत गिनती के अनुसार लगाया जाए तो हर मन्नत पूरी होती हैं। तो आइये जानते हैं इन पौधों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,plants for prosperity ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, पौधों से ग्रहदोष निवारण

वटवृक्ष के 5 पौधे दूर करेंगे सभी दिक्कत

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर कोई जातक चौराहे या फ‍िर सड़क के क‍िनारे 5 वट वृक्ष लगा दे तो यह जातक को शुभ फल देता है। लेक‍िन ध्‍यान रखना है क‍ि आपको इन पौधों की न‍ियम‍ित देखभाल भी करनी होगी। कहते हैं ऐसा करने से जातक के जीवन में आने वाली द‍िक्‍कतें अपने आप दूर होने लगती हैं। साथ ही जातकों की कई पीढ़‍ियां भी तर जाती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,plants for prosperity ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, पौधों से ग्रहदोष निवारण

पलास के 5 पौधे से पुण्य

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, अगर जातकों के जीवन में कोई गंभीर संकट आ गया हो तो उसे पलास के 5 पौधे रोप देने चाह‍िए। ध्‍यान रखें इसे सड़क क‍िनारे या फ‍िर क‍िसी खेत-खल‍िहान के पास रोपें। इसे कभी भी घर या घर के आसपास न लगाएं। मान्‍यता है क‍ि पलास के पांच पौधे लगाने से जातकों को 10 गऊदान के समान पुण्‍य म‍िलता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,plants for prosperity ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, पौधों से ग्रहदोष निवारण

हरस‍िंगार के 2 पौधे से लाभ

कहते हैं क‍ि कुंडली में अगर मंगल ग्रह खराब हो तो जातकों को हरस‍िंगार के 2 पौधे लगाने चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातकों पर हनुमानजी की कृपा होती है। इसल‍िए ज‍िनका मंगल ग्रह खराब होता है उन जातकों को हनुमानजी के मंद‍िर में या फ‍िर क‍िसी सामाज‍िक स्‍थल पर हरस‍िंगार के दो पौधे लगाने चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक को स्‍वर्णदान के समान ही पुण्‍य म‍िलता है।

ये भी पढ़े :

# आपके जीवन को खुशहाल बनाएंगे वास्तु के ये सरल नियम, रखें इनका ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com